वाराणसी क्षेत्र के जगापट्टी गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब जागपट्टी ग्राम के निवासी एवं युगल बिहारी इंटर कॉलेज रामेश्वर के तत्कालीन विद्यालय प्रबंधक रामयश त्रिपाठी का बुधवार मध्यरात्रि लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, रामयश त्रिपाठी काफी लंबे समय से हृदय रोग और मस्तिष्क रोग से पीड़ित थे बुधवार मध्यरात्रि अचानक अत्यधिक तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जब डॉक्टर को दिखाने पहुंचे, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उनका पार्थिव शरीर फिर जगापट्टी ग्राम में उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके निजी आवास में रखा गया।
इसके पश्चात उनके पार्थिव शरीर को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया और फिर अंतिम संस्कार के लिए मणिकार्णिका घाट भेजा गया जहां उनके छोटे बेटे संजय त्रिपाठी ने पिता के शव को मुखाग्नि दी। रामयश त्रिपाठी ने वर्ष 1962 से 2001 तक युगल बिहारी इंटर कॉलेज में बतौर अंग्रेजी अध्यापक और प्रबंधक के रूप में कार्य किया था। इस दौरान उन्होंने विद्यालय ने नए भवन अन्य सुविधाओं हेतु देश भर में घूम घूम कर चंदा ग्रहण कर विद्यालय भवनों का निर्माण करवाया।
युगल बिहारी इंटर कॉलेज परिसर में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वर्तमान प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने कहा हम सभी ने अपने एक गार्जियन हो खो दिया उनके मार्ग दर्शन में हम सभी लोग मिल कर विद्यालय में आने विकाश कार्य किए जिससे छात्र छात्राओं को आधुनिक दौर के पढ़ाई में सहयोग मिल रहा हैं।रामयश त्रिपाठी के अंतिम यात्रा में स्व परिजन समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इनमें छोटे भाई महाबली त्रिपाठी,पुत्र लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, पुत्र सुनिल दत्त त्रिपाठी, विनय त्रिपाठी, जनार्दन त्रिपाठी, ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव, प्रमोद दुबे, शनि प्रकाश मिश्र व अन्य लोग रहे ।











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 5
Total views : 24125