बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर दिनांक 23.10.2025 को अभ्यर्थिता वापसी का अंतिम दिन निर्धारित था। कुल पांच अभ्यर्थियों के द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अभ्यर्थिता वापसी के अंतिम दिन 20-चिरैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव, निर्दलीय।12-नरकटिया विधानसभा क्षेत्र से समीम दीवान, निर्दलीय
19-मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से प्रीति कुमारी, निर्दलीय
14-गोविंदगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कमलेश कांत गिरी, निर्दलीय 21-ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से रुखसाना खातून, निर्दलीय।कुल 05 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है।
अब पूर्वी चम्पारण जिला में सभी 12 विधानसभा को मिलाकर कुल 95 अभ्यर्थी मैदान में है और जिनमें से रक्सौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 05, सुगौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 05, नरकटिया विधानसभा क्षेत्र से 06, हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से 06,गोविंदगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 08, केसरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 10, कल्याणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 11, पिपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 11, मधुबन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 08, मोतिहारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 09, चिरैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 06 तथा ढाका निर्वाचन क्षेत्र से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दूसरे चरण के अंतर्गत जिला में नाम निर्देशन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर को प्रारंभ हुई थी। 20 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि थी इस दौरान कुल 142 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। 21 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों का स्क्रुटनी किया गया जिसमें से 42 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र को रद्द किया गया। इस प्रकार जिला में कुल 100 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे इनमें से आज पांच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। अब जिला में कुल 95 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगी जबकि मतगणना 14 नवंबर को कराई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान का समय सुबह 7:00 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 6:00 बजे तक निर्धारित है।
मीडिया से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन कर लिया गया है।अब ईवीएम को विधानसभा वार बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर भेजा जाएगा और वहां पर उसका कमिश्निंग किया जाएगा। कमिश्निंग के दौरान संबंधित विधानसभा के प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि भी वहां पर उपस्थित रहेंगे। सभी डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम प्रोटोकॉल के अनुसार स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं जहां पर ईवीएम को सुरक्षित रखा जाएगा एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद इसे मतदान केंद्र बार व्यवस्थित रख दिया जाएगा।
मीडिया द्वारा आए प्रश्न का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जानी है। इसके लिए जिला में प्रपत्र 12 D अंतर्गत 180 आवेदन प्राप्त है जिसका सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के उपरांत इन मतदाताओं के यहां जाकर उनके घर पर ही वोटिंग कराने की व्यवस्था कराई जा रही है। सर्विस वोटर्स से प्राप्त होने वाले मतदान पर पत्रों को निर्वाची पदाधिकारी के यहां बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी के लोग द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान करेंगे जिन्होंने प्रपत्र 12 में अपना आवेदन दे रखा है।प्रेस वार्ता में बताया गया कि मतगणना का कार्य जिले में एमएस कॉलेज मोतिहारी एवं छतौनी स्थित डाइट संस्थान में कराया जाएगा।
एम एस कॉलेज मोतिहारी में केसरिया, पिपरा, मोतिहारी, हरसिद्धि ,गोविंदगंज एवं कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना संपन्न होंगे वहीं छतौनी डाइट में सुगौली, चिरैया, मधुबन, नरकटिया, ढाका एवं रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के मतगणना संपन्न कराए जाएंगे। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कोई नक्सल प्रभावित बूथ नहीं है। जिले के कुल मतदान केंद्र 4095 में से 1300 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में चिन्हित किया गया है। जिले में 130 मतदान केंद्र ऐसे बनाए जाएंगे जहां केवल महिलाएं ही मतदान को संचालित करेंगी। सभी 12 विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सहित कुल 12 मतदान केंद्र दिव्यांग जनों के द्वारा संचालित होंगे एवं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक मतदान केंद्र मॉडल मतदान केंद्र के रूप में स्थापित कराया जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का ट्रेनिंग कल दिनांक 24.10.2025 को राजेंद्र सभागार में दिया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से आदर्श आचार संहिता, मीडिया मॉनिटरिंग सर्टिफिकेशन एवं निर्वाचन व्यय के संधारण संबंधी सभी जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा के लिए अधिसूचना जारी होने से लेकर अभी तक 16 दिनों में जिला में लगभग 2200 गिरफ्तारियां की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 120 की संख्या में गिरफ्तारी की जा रही है। सीजर के संबंध में उन्होंने बताया कि 2 करोड़ से ज्यादा की बारामती की गई है जिसमें 10 लाख इंडियन करेंसी एवं 17 लाख नेपाली करेंसी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रीवेंटिव एक्शन के अंतर्गत 18000 लोगों से बॉन्ड भरवारा गया है।20000 लीटर से ज्यादा शराब की बारामती की गई है इसके साथ-साथ गांजा चरस अफीम को भी जप्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 16 दिन में अभी तक 26 हथियार, 156 गोली एवं 08 मैगजीन को जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में कुल 4211 आर्म्स लाइसेंस निर्गत है जिनमें से 3000 से ज्यादा का सत्यापन कर लिया गया है और इसमें से 2600 से ज्यादा को थानों में जमा कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बहुत सारे लोग छठ पूजा में घर वापस आएंगे वे लोग संबंधित थाने में अपने आर्म्स का सत्यापन करा लेंगे। उन्होंने कहा कि बार-बार नोटिस देने के बाद भी जो लोग अपने आर्म्स का सत्यापन नहीं कराएंगे उनके आर्म्स लाइसेंस को निलंबित/ रद्द करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला के सभी प्रत्येक मतदान केंद्र से 10 असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके अगेंस्ट भी जल्द हीं कार्रवाई शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला बदर/थाना बदर से संबंधित कुल 210 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें से 190 का डिस्पोजल कर दिया गया है जिसकी सूची जारी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि मॉडल कोड आफ कंडक्ट के उल्लंघन को लेकर घोड़ासहन में एक प्राथमिक की दर्ज कराई गई है जिसकी जानकारी भी मीडिया को पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गई। उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित अगर कोई वीडियो आता है तो उसे तुरंत उनके संज्ञान में दिया जाय जिस पर समुचित एवं त्वरित करवाई किया जा सके।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सहायक समाहर्ता प्रिया रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश उपस्थित रहे









Users Today : 106
Users This Year : 11398
Total Users : 11399
Views Today : 149
Total views : 24269