केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीवान और बक्सर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव में यह उनकी दूसरी और तीसरी जनसभा होगी।
इससे पहले 17 अक्तूबर को उनकी पहली सभा सारण जिले के तरैया में हुई थी।
गृह मंत्री शुक्रवार की सुबह पटना आएंगे। यहां से दोनों स्थलों पर जाएंगे।
जनसभा करने के बाद वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विमर्श भी करेंगे।
आगे की चुनावी रणनीति तय करेंगे। रात्रि विश्राम पटना में ही करेंगे।
रिपोर्ट – रिम्मी कौर









Users Today : 109
Users This Year : 11401
Total Users : 11402
Views Today : 152
Total views : 24272