बंगाल से वृंदावन पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु डीडीयू नगर पहुंचे

Share

चन्दौली  पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर बंगाल से वृंदावन की पैदल यात्रा पर निकले अधेड़ श्रद्धालु नावों कुमार गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (डीडीयू नगर) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी आध्यात्मिक अनुभूतियों और यात्रा की कठिनाइयों को साझा किया।

नावों कुमार ने बताया कि वे अब तक गया, काशी और अयोध्या में दर्शन-पूजन कर चुके हैं। अब उनका अगला पड़ाव वृंदावन है, जहां वे श्रीकृष्ण जन्मभूमि और प्रमुख मंदिरों में दर्शन करेंगे।

अपनी पैदल यात्रा का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा, “ईश्वर हवा के समान सर्वत्र व्याप्त है, लेकिन वह हमारे सीने से बाहर आकर दिख नहीं सकता। मेरा लक्ष्य है कि जहां उनकी उत्पत्ति हुई, वहां जाकर उनके चरण स्पर्श करूं, इसलिए मैं पैदल यात्रा पर निकला हूं।”

श्रद्धालु ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि भारत जैसे आध्यात्मिक देश में आज भी भेदभाव और चोरी-छिनैती जैसी सामाजिक बुराइयां मौजूद हैं, जिसे उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

नावों कुमार लगभग 45 दिनों की पैदल यात्रा पूरी करने के बाद वृंदावन पहुंचेंगे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई