,नवविवाहिता को मारकर फांसी पर लटकाने का लगा आरोप

Share

कौशाम्बी करारी  क्षेत्र के दशरथपुर सचवारा गांव में बुधवार की देर शाम एक नवविवाहिता का शव घर के अंदर संदिग्ध दशा में फांसी पर लटकता हुआ मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई ने ससुरालियों पर दहेज के खातिर बहन को मार डालने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया।

पुलिस ने पति समेत सास, श्वसुर व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सराय अकिल कोतवाली के पुरखास गांव के दीपक पाल पुत्र प्रेम चंद्र पाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन गोरकी उर्फ विमला पाल (19) शादी छह माह पूर्व करारी कोतवाली के दशरथपुर सचवारा गांव के मिथुन के साथ किया था। शादी के एक हफ्ते बाद गोरकी उर्फ विमला मायके चली आई थी।

बुधवार को गोरकी की विदाई कर पति दशरथपुर सचवारा गांव लाया था। आरोप है कि बुधवार की देर शाम गोरकी ने फांसी लगाकर जान दे दिया। गोरकी के भाई दीपक पाल ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि ससुरालियों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है

दीपक पाल का कहना है कि दहेजकी खातिर गोरकी को मार डाला। इसके बाद उसे फांसी पर लटका दिया। दीपक पाल की तहरीर पर पुलिस ने पति मिथुन, श्वसुर किशोरी लाल, देवर राहुल व सास अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 

 

रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई