भारत देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह के जन्मदिन पर और खुद अपने भी जन्मदिन पर सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर के असिस्टेंट प्रोफेसर हेड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग आशीष मोहन ने पौधारोपण किया और कहा कि मै ईश्वर से प्रार्थना करता हु कि भारत देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह का स्वास्थ्य अच्छा रहे और उन्हें चिरायु रहने का वरदान प्रदान करे और दुर्लभ गुणों के धनी गृहमंत्री को मां भारती की सेवा सदैव करते रहे।के दिन ही आशीष मोहन का भी जन्मदिन है उन्हें भी उनके साथियों द्वारा स्वास्थ्य अच्छा रहे और दीर्घायु रहने का प्रार्थना किया गया।
आशीष को रजिस्ट्रार पद का भी कार्यभार दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय ने गृह मंत्री एवं आशीष मोहन को जन्मदिन पर बधाई दिया। आशीष मोहन की खाश बात यह कि उनको प्रकृति से बहुत प्रेम है इस लिए वो जब भी किसी का जन्मदिन या शादी की सालगिरह आता है तो वो पौधारोपण करते है।दिन आशीष वाराणसी में भत्सर गांव में पौधारोपण किया और सभी से निवेदन किया कि जब भी मौका मिले पौधारोपण करना चाहिए।









Users Today : 11
Users This Year : 11509
Total Users : 11510
Views Today : 17
Total views : 24435