अमित शाह के जन्मदिन पर रजिस्ट्रार आशीष मोहन ने किया पौधारोपण।

Share

भारत देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह के जन्मदिन पर और खुद अपने भी जन्मदिन पर सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर के असिस्टेंट प्रोफेसर हेड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग आशीष मोहन ने पौधारोपण किया और कहा कि मै ईश्वर से प्रार्थना करता हु कि भारत देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह का स्वास्थ्य अच्छा रहे और उन्हें चिरायु रहने का वरदान प्रदान करे और दुर्लभ गुणों के धनी गृहमंत्री को मां भारती की सेवा सदैव करते रहे।के दिन ही आशीष मोहन का भी जन्मदिन है उन्हें भी उनके साथियों द्वारा स्वास्थ्य अच्छा रहे और दीर्घायु रहने का प्रार्थना किया गया।

आशीष को रजिस्ट्रार पद का भी कार्यभार दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय ने गृह मंत्री एवं आशीष मोहन को जन्मदिन पर बधाई दिया। आशीष मोहन की खाश बात यह कि उनको प्रकृति से बहुत प्रेम है इस लिए वो जब भी किसी का जन्मदिन या शादी की सालगिरह आता है तो वो पौधारोपण करते है।दिन आशीष वाराणसी में भत्सर गांव में पौधारोपण किया और सभी से निवेदन किया कि जब भी मौका मिले पौधारोपण करना चाहिए।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई