5 करोड़ रुपए मांगे, अलीगढ़ SSP बोले- परिवार चाहेगा तो सुरक्षा देंगे
क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद इब्राहिम गैंग की डी-कंपनी से धमकी मिली है। उनसे पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। मुंबई पुलिस बिहार के दरभंगा निवासी आरोपी मो. दिलशाद, नौशाद से पूछताछ कर रही है।
नौशाद वही शख्स है, जिसे हाल ही में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में पकड़ा गया था। इस बात का खुलासा मुंबई पुलिस की जांच में हुआ।
मुंबई क्राइम ब्रांच टीम की ओर से बताया गया कि डी कंपनी ने क्रिकेटर रिंकू सिंह से फरवरी-अप्रैल 2025 के बीच तीन धमकी भरे मैसेज भेजकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।
इंटरपोल ने इससे पहले जीशान सिद्दीकी को उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 10 करोड़ की फिरौती की धमकी देने के मामले में त्रिनिदाद और टोबैगो से आरोपी मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद को गिरफ्तार करने में मदद की थी।
ये संदेश रिंकू की प्रचार टीम को निशाना बनाकर भेजे गए थे, जबकि जीशान को 19-21 अप्रैल के बीच फिरौती और परिणाम भुगतने की चेतावनी वाले धमकी भरे ईमेल मिले थे।
अलीगढ़ पुलिस बोली- परिवार चाहेगा तो सुरक्षा देंगे
धमकी मिलने के बाद रिंकू सिंह के परिवार में दहशत का माहौल है। परिवार के लोग किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं। रिंकू का परिवार अलीगढ़ में है। अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया- क्रिकेटर को धमकी मिलने की अभी अलीगढ़ पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। न ही परिवार की ओर से कोई सूचना हमें मिली है। अगर परिवार लिखित शिकायत देगा तो पुलिस की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
फिरौती के लिए भेजे गए मेल में क्या लिखा था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवीद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से पहली बार 5 करोड़ रुपए की मांग 5 फरवरी 2025 को सुबह 7:57 बजे भेजे गए संदेश के जरिए की। संदेश में लिखा थाः
“उम्मीद है आप कुशल मंगल होंगे। मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे बहुत खुशी है कि आप केकेआर टीम के लिए खेल रहे हैं। रिंकू सर, मुझे उम्मीद है कि आप अपनी अथक मेहनत जारी रखेंगे। एक दिन आप अपने करियर के शिखर पर पहुंचेंगे। सर आपसे गुजारिश है कि अगर आप मेरी आर्थिक मदद कर सकें, तो अल्लाह आपको और भी तरक्की देगा, इंशाअल्लाह।”
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला










Users Today : 46
Users This Year : 11338
Total Users : 11339
Views Today : 81
Total views : 24201