मीरजापुर सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अतिथि गृह में गंगा नदी से सदर तहसील के विकास खंड छानबे, कोन, सीटी, मझवा, पहाड़ी. तहसील चुनार के विकास खंड सीखड़, नरायनपुर और गरई नदी से विकास खंड जमालपुर के बाढ़ से हुई फसलो की क्षति के सापेक्ष मुआवजा आवंटन की स्थिति का अनुप्रिया पटेल केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी के साथ बैठक कर समीक्षा किया।
बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा अवगत कराया गया था कि जनपद मे गंगा एवं गरई नदी से कुल 9,852 हेक्टेयर क्षेत्रफल बाढ़ से प्रभावित हुआ है, जिससे 49,947 किसान प्रभावित हुए हैं जिनको मुआवज़ा दिया जा रहा है। अब तक 42,128 किसानों को 12,68,76,668 रुपया उनके खातों में भेजा जा चुका है तथा शेष किसानों को भी मुआवज़ा देने की कार्रवाई चल रही हैं।
मंत्री द्वारा फसल बीमा का पैसा दिए जाने के संदर्भ में प्रच्छा करने पर अवगत कराया गया कि बीमा का पैसा फसलों के प्रकार के अनुसार दिया जायेगा। अलग-अलग किसानों ने अलग-अलग फसलों का बीमा कराया है, जिसका पैसा दिलाने की कार्रवाई अलग से चलायी जा रही है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि शासन द्वारा निर्धारित सिंचित फसलों का मुआवज़ा 17,000 रुपया प्रति हेक्टेयर है, वहीं असिंचित फसलों का 8,500 रुपया और बारहमासी फसलों का 22,500 रुपया प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवज़ा देना सुनिश्चित किया गया है।
तथ्यो से अवगत होने के पश्चात मंत्री ने तत्काल बाक़ी किसानों का मुआवज़ा उनके खातों में रवि बुआई से पूर्व देने और बीमे का पैसा कडाई से बीमा कंपनियों से दिलाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही अहरौरा बांध से बार बार हो रही जमालपुर क्षेत्र की क्षति को रोकने हेतु गरई नदी की गहराई बढ़ाने और तटबंधों को उचाँ व मज़बूत बनाने के लिए सर्वे कर प्रोजेक्ट बनाने का भी निर्देश दिया।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119