वाल आफ ड्रीम मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम

Share

चहनियां/चंदौली   मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत बलुआ स्थित चन्दौली-वाराणसी को जोड़ने वाले पुल के पास पिकेट पर बलुआ एसओ अतुल कुमार के नेतृत्व में वाल आफ ड्रीम्स मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया गया । वही मारूफपुर स्थित जटाधारी इंटर कालेज में भी छात्राओं को पम्पलेट का वितरण हुआ ।

 

बलुआ पुलिस द्वारा पिकेट के पास साफ सफाई और सजाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें बाल्मीकि इंटर कालेज बलुआ, प्राथमिक विद्यालय बलुआ के छात्राओं और आने जाने वाली महिलाओं के द्वारा पुलिस पिकेट के दिवालो को हांथ का पंजा छापकर स्लोगन अबला नही है हमारे देश की नारी,जब नारी में शक्ति होगी तभी देश का विकास होगा,हर आंगन की शोभा है नारी आदि स्लोगन लिखकर लोगो को जागरूक किया ।

 

इस अवसर पर बलुआ एसओ अतुल कुमार ने कहा कि नारी सुरक्षा,सम्मान और स्वालम्बन के लिए मिशन शक्ति के तहत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,विवेन पावर लाइन,एम्बुलेंस सेवा,पुलिस आपातकालीन सेवा,अग्नि सेवा समन आदि कार्य कर रहे है । बलुआ पुलिस के हर पुलिसकर्मी जहां भी जा रहे है,जिस भी गांव में जा रहे है मिशन शक्ति के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।

 

इस दौरान एसआई बिनोद सिंह,एसआई जलाउद्दीन,मारूफपुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह, महिला कांस्टेबल शालिनी चौधरी,खुशबू रानी,विजय नाथ,वाहिद अली आदि उपस्थित रहे ।

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई