विश्व रैबीज दिवस पर निःशुल्क पालतू श्वान-बिल्ली जांच शिविर

Share

नगर निगम परिसर में 28 सितम्बर को निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन।

121 पालतू श्वानों व 11 बिल्लियों की जांच एवं टीकाकरण।

55 पालतू श्वानों का पंजीकरण कराया गया।

चिकित्सकों ने पालतू जानवरों के कान, नाक, मुख व पेट की जांच कर दवाएं निःशुल्क दीं।

श्वान पालकों को रैबीज से बचाव और टीकाकरण की जानकारी दी गई।

स्मार्ट काशी एप के माध्यम से पालतू श्वानों का पंजीकरण कराने की अपील।

डॉ. संतोष पाल सहित कई विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों ने जांच में सहयोग किया।

 

 

 

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई