नगर निगम परिसर में 28 सितम्बर को निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन।
121 पालतू श्वानों व 11 बिल्लियों की जांच एवं टीकाकरण।
55 पालतू श्वानों का पंजीकरण कराया गया।
चिकित्सकों ने पालतू जानवरों के कान, नाक, मुख व पेट की जांच कर दवाएं निःशुल्क दीं।
श्वान पालकों को रैबीज से बचाव और टीकाकरण की जानकारी दी गई।
स्मार्ट काशी एप के माध्यम से पालतू श्वानों का पंजीकरण कराने की अपील।
डॉ. संतोष पाल सहित कई विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों ने जांच में सहयोग किया।









Users Today : 3
Users This Year : 11501
Total Users : 11502
Views Today : 3
Total views : 24421