वाराणसी सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती और फिर शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का वाराणसी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। लंका पुलिस ने इस गिरोह की सरगना महिला समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाने वाला यह गिरोह अब तक कई युवकों को ठग चुका है।
राजस्थान के युवक की शिकायत से हुआ खुलासा
राजस्थान निवासी एक युवक की शिकायत पर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। युवक ने बताया कि उसकी दोस्ती फेसबुक पर एक महिला से हुई थी। बातचीत के बाद महिला ने शादी का वादा किया और उसे वाराणसी बुलाया। यहां पहुंचने पर कुछ लोगों ने रिश्तेदार बनकर शादी की रस्में पूरी कराईं। लेकिन कुछ ही दिनों बाद दुल्हन और उसके साथी युवक से एक लाख रुपये नकद और कीमती गहने लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से गिरोह की तलाश शुरू की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने महिला सरगना समेत तीन अन्य आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे सोशल मीडिया पर शादी की चाह रखने वाले युवकों को टारगेट बनाते थे।
फर्जी रिश्तेदार बनाकर करते थे ठगी
गिरोह की महिला सदस्य फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करती और फिर शादी का झांसा देती। युवक को वाराणसी बुलाने के बाद बाकी आरोपी दुल्हन के फर्जी रिश्तेदार बन जाते और शादी की रस्में पूरी कराते। शादी के नाम पर मोटी रकम व गहने ऐंठने के बाद दुल्हन कुछ ही दिनों में बहाना बनाकर फरार हो जाती।
बरामद हुए सामान, पुलिस ने की अपील
पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह कई और लोगों को भी अपना शिकार बना चुका है। जांच जारी है। साथ ही पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है—सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और संदिग्ध लेन-देन से बचें।









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414