लेडी सिंघम ने सुनी फरियाद, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों का लिया जायजा

Share

वाराणसी    वरुणा जोन की तेजतर्रार एडीसीपी नीतू काद्दयान, जिन्हें लोग ‘लेडी सिंघम’ के नाम से भी जानते हैं, अपने कार्यालय में जनता की शिकायतें सुनीं। उन्होंने तुरंत संबंधित थाना प्रभारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया। इसी क्रम में, एडीसीपी ने चोलापुर थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिए कि वे मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए बनाए गए कुंडों और तालाबों का निरीक्षण करें।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण कर शाम तक रिपोर्ट दी जाए ताकि विसर्जन के दिन किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।’लेडी सिंघम’ ने फरियादियों और आम जनता को संबोधित करते हुए यह आश्वासन दिया कि पुलिस हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे नवरात्रि के पावन पर्व से जुड़ी किसी भी जानकारी को स्थानीय पुलिस के साथ साझा करें, ताकि शांति और सुरक्षा बनी रहे।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई