मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई में चिरैया थाना कांड सं0 408/25 धारा103(1),3(5) BNS & 27 Arms Act में चिरैया पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल उद्भेदन किया गया। वादी रामअदया प्रसाद पिता स्व० जगदीश राय, ग्राम-मोहद्दीपुर, थाना-चिरैया जिला पूर्वी चम्पारण के फर्दबयान के आधार पर चिरैया थानान्तर्गत ग्राम खोढ़ा स्थित मठिया सकरी सरेह सड़क पर अपने पुत्र अमोद कुमार को अज्ञात अपराधकर्मियो द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के आरोप में कांड अंकित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक पूर्वी चम्पारण मोतिहारी, के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना ढाका, तकनिकी शाखा मोतिहारी, पुलिस निरीक्षक ढाका, थानाध्यक्ष चिरैया, पु०अ०नि० मधुमालिनी कुमारी ढाका थाना, एवं चिरैया थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे। आसूचना संकलन के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि मृतक अमोद कुमार की पत्नी सुरभिता कुमारी का किसी लड़के के साथ अवैध संबंध है। जिसको लेकर इस प्रकार की घटना कारित की गयी है।
अनुसंधान एवं तकनिकी साक्ष्य से इस कांड में मृतक अमोद कुमार की पत्नी सुरभिता कुमारी का विकाश कुमार उम्र 22 वर्ष पिता दिनेश यादव, सा० मासहा नरोतम, थाना बैरगेनिया, जिला सीतामढ़ी के साथ पूर्व से अवैध संबंध होने का प्रमाण मिला। तत्पश्चात् विकाश कुमार को छतौनी थानान्तर्गत किराये के मकान बंगाली कॉलोनी से पूछ-ताछ हेतु थाना पर लाया गया। पूछ-ताछ एवं स्वीकारोक्ति बयान में विकाश कुमार अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताये कि विकाश कुमार एवं मृतक अमोद कुमार की पत्नी सुरभिता कुमारी के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर मृतक अमोद कुमार एवं उनकी पत्नी के बीच काफी तनाव था।
इस बात को लेकर मृतक अमोद कुमार के द्वारा विकाश कुमार को जान से मारने की धमकी भी दिया गया था। इसी बात को लेकर विकाश कुमार अपने मित्र गौतम कुमार को 32000 (बतीस हजार) रूपया में मृतक अमोद कुमार को मारने की सुपाड़ी दिया गया था। जिसमें 30000 (तीस हजार) रूपया मृतक अमोद राय की पत्नी सुरभिता कुमारी के द्वारा विकाश कुमार को उसके खाता में दिया गया था। गौतम कुमार के कहने पर सुटर रंजन कुमार उर्फ गोलु पटेल उम्र-20 वर्ष पिता सुनिल पटेल, सा० कुवारी मदन, थाना मेजरगंज, जिला सीतामढ़ी को पिस्टल एवं गोली के साथ मोतिहारी आये एवं विकाश कुमार के साथ उजला रंग के अपाची मोटरसाईकिल पर सवार होकर अमोद कुमार का पीछा करते हुए खोढ़ा सकरी पहुँचे। मृतक अमोद की पत्नी द्वारा मृतक का लोकेशन विकाश कुमार को शेयर किया गया था।
सुनसान जगह देखकर दोनो अमोद कुमार की गोली मारकर हत्या करते हुए पकड़ाने के डर से घटनास्थल से करीब 03 किलोमीटर दूर ग्राम डिहमहुआही स्थित सड़क के किनारे झाड़ी में पिस्टल एवं लोडेड देशी कट्टा को फेंकते हुए मोटरसाईकिल से डीहमहुआही, गुलरिया होते हुए मोतिहारी पहुँचे जहाँ से रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल बस पकड़ लिया और विकाश कुमार अपने छतौनी स्थित किराये के मकान पर आ गया एवं इस बात की सूचना मृतक की पत्नी सुरभिता कुमारी को दिया। दोनो अभियुक्तो के निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त, एक पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, अपाची मोटरसाईकिल, तीन एनड्रवायड मोबाईल, बरामद किया गया है।











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180