मंडुवाडीह पावर हाउस पर बीते दिनों बिजली के तार की चपेट में आने से जान गंवाने वाले युवक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं।

Share

वाराणसी    मंडुवाडीह पावर हाउस पर हंगामा, मुआवजे की मांग, उत्तर प्रदेश – मंडुवाडीह पावर हाउस पर बीते दिनों बिजली के तार की चपेट में आने से जान गंवाने वाले युवक के परिजन आज मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। युवक की मौत के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए मुआवजे के आश्वासन से मुकरने का आरोप लगाते हुए,

मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद सीधे पावर हाउस पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बिजली विभाग ने पहले आर्थिक मदद देने की बात कही थी, लेकिन अब वे अपने वादे से पीछे हट रहे हैं।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई