सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव के देखरेख में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं आठवां राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत एक मेगा स्वास्थ्य कैंप लगाकर सभी महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच और स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान बनाने के लिए मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड को बनाकर वितरित किया गया, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का नामांकन किया गया, आयुष्मान वय वंदना कार्ड को बनवा कर वितरित किया गया, पंजीकरण कर आभा आईडी कार्ड को बनवाया गया।
कैंप में फीवर हेल्प डेस्क काउंटर बनाकर मलेरिया, डेंगू एवं बुखार की सभी प्रकार की जांच की गई।
स्वस्थ जीवन शैली और स्वास्थ्य की मांगों को बनाए रखने के लिए निम्न गतिविधियों को किया गया
-चीनी एवं खाद्य तेलों में 10% की कमी के साथ मोटापा कम करना ।
-स्थानीय एवं क्षेत्रीय भोजन को बढ़ावा देना ।
-प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधी आचरण में सुधार हेतु सलाह दिया जाना ।
-मासिक धर्म स्वच्छता संवर्धन और पोषण के लिए महिलाओं को जागरूक किया जाना।
नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रमोट करने के लिए रक्तदान, निश्चय मित्र स्वयंसेवी पंजीकरण एवं अंग दान हेतु लोगों को जागरूक करना।
निरोगी काया काउंटर पर निम्न सुविधा प्रदान की गई
-बीपी जांच, ब्लड शुगर जांच, वजन की जांच, हाइट की जांच, बीएमआई कैलकुलेशन, योग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना।
EAT RIGHT की काउंसलिंग
फूड में 10% तेल काम करने के लिए काउंसलिंग।एक दिन में सिर्फ 5 ग्राम नमक खाने की काउंसलिंग।
8 घंटे प्रतिदिन नींद लेने की काउंसलिंग।डिजिटल डिटॉक्स जैसे मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का कम इस्तेमाल करने की काउंसलिंग आदि सुविधाएं निरोगी काया काउंटर पर दी गई। अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव ने बताया कि आज के इस कैंप में कुल 2613 मरीजो का पंजीकरण किया गया जिसमें 1110 पुरुष और 1503 महिलाएं थी। 1013 लोगों की शुगर जांच की गई 60 लोगों की टीवी स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 18 पुरुष और 42 महिलाओं महिलाएं थी।153 महिलाओं की एएनसी जांच की गई ।
313 पुरुषों का ओरल कैंसर स्क्रीनिंग और 563महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग किया गया। 363 पुरुष एवं 473 महिलाओं की हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग की गई। कैंप में डॉक्टर आकांक्षा सिंह, डॉक्टर संतोष सिंह यादव, डॉ पवन गुप्ता, डॉ जितेंद्र यादव,डॉ प्रमोद यादव, डॉक्टर डॉ अमित सिंह, डॉक्टर के एन श्रीवास्तव, डॉक्टर संजय श्रीवास्तव, डॉ बृजेश भारद्वाज, डॉ गायत्री सैनी , डॉ अर्चना सिंह, डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता लैब टेक्नीशियन मनीष यादव, अंकित राय, रमेश प्रसाद आयुष्मान मित्र सुनील कनौजिया, एआरओ राम सिंह यादव, मनोज गुप्ता, त्रिपुरारी पांडे, संदीप सिंहआदि ने प्रतिभाग किया।
फार्मासिस्ट डॉ भानु प्रकाश चौरसिया, डॉ रामकेवल प्रसाद पटेल एवं ट्रेनिंग फार्मासिस्टों ने सभी मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराई।स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ शिखा श्रीवास्तव ने अपने स्तर से पेशेंट जागरूकता के लिए कैंप में होर्डिंग पोस्टर आदि को लगवा कर मरीज को जागरूक बनाने में अपना योगदान दिया।
बीजेपी के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का 75 वां जन्मदिन केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाया गया , एवं अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को फल का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर सिंह, अखंड प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि राणा सिंह चौहान, अनिल सेठ भोलानाथ उपाध्याय सर्वेश सिंह, मंडल अध्यक्ष विपिन चंद्र राय,भारत जायसवाल, ललितेश सिंह, अरुण पाठक, धीरेंद्र गिरी, रितेश सिंह, संजीव सिंह, धर्मराज राम आदि लोग मौजूद रहे।









Users Today : 70
Users This Year : 11362
Total Users : 11363
Views Today : 108
Total views : 24228