– बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान कुछ देर तक सुधार होने के बाद फिर बिगड़ गई है हालत
– बीएचयू ट्रामा सेंटर में दरोगा पत्नी व परिजन और पुलिस टीम है मौजूद
– हालांकि इस बारे में अभी तक अधिकारियों द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं दरोगा के परिजन चिंतित हैं।
– मंगलवार को वाराणसी कचहरी परिसर में वकीलों ने पुलिसकर्मियों से की थी मारपीट।
– मारपीट में बड़ागांव थाने के दरोगा मिथिलेश प्रजापति गंभीर रूप से हुए थे घायल।
– घायल दरोगा को पहले जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती
– हालत गंभीर होने के बाद इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में किया गया था रेफर।









Users Today : 118
Users This Year : 11410
Total Users : 11411
Views Today : 163
Total views : 24283