व्यापारी एवं वाणिज्य उद्यमी सम्मेलन का आयोजन वी०के० गार्डन में किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक धर्मेंद्र स्वर्णकार ने किया और संचालन संजय जायसवाल ने किया। सम्मेलन के अंतर्गत नेक्स्टजेन जीएसटी में राहत देने के लिए धन्यवाद मोदी जी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली पर देशवासियों को उपहार देने की बात की थी।
प्रधानमंत्री ने वो वादा किया था, वो पूरा किया – मोदी जी जो कहते हैं, वो करते हैं, यही तो है मोदी की गारंटी। कांग्रेस के ज़माने में जिस दूध पर भी 6% टैक्स लगता था, मोदी जी ने उसे पूरी तरह शून्य कर दिया है। मोदी जी ने गरीब ही नहीं हर मध्यम वर्गीय परिवार की थाली से टैक्स का बोझ हटाया है। गेहूं- चावल – आटा – जिस पर कांग्रेस वर्षों तक टैक्स वसूलती रही, सब पर शून्य प्रतिशत जीएसटी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास फैमिली के लिए टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे ज़रूरी सामान पर पहले 31% टैक्स था, अब केवल 18% है। कपड़े बनाने वाले सूत पर भी कांग्रेस के समय 18% टैक्स हुआ करता था, अब केवल 5% टैक्स लगेगा, जिससे लाखों बुनकर भाइयों को फायदा होगा।
कांग्रेस के ज़माने में अस्पतालों और मेडिकल मशीनों पर भारी टैक्स लगा हुआ था। मोदी सरकार ने एक्स-रे, रेडियोथैरेपी जैसी मशीनों पर टैक्स घटाकर सिर्फ़ 5% कर दिया – इससे इलाज सस्ता होगा। जिस हेल्थ और लाइफ़ इंश्योरेंस पर कांग्रेस 18% टैक्स वसूलती थी । उसपर भी मोदी जी ने आम आदमी की राहत के लिए 0% टैक्स कर दिया।जीएसटी सुधारों से करोड़ों परिवार की जेब में हर महीने हजारों रुपये बचेंगे। विपक्ष ने 70 साल में टैक्स सिस्टम को उलझाया, एनडीए सरकार ने इसे सरल और सस्ता बनाया। विपक्ष सालों तक केवल “गरीबी हटाओ” के नारे देता रहा और भारी भरकम टैक्स वसूलता रहा। लेकिन कभी असल में गरीबी नहीं हटाई | मोदी जी ने गरीब की थाली से टैक्स हटाकर उन्हें असल राहत दी है।
नए उल्लास से मनेगा दशहरा, छठ – दिवाली, जीएसटी में राहत से सजेगी पूजा की थाली अब त्योहारों में मिठाईयों से खुशियाँ बढ़ेगी, जेब पर बोझ नहीं। कांग्रेस के शासन काल में मिठाई पर भी 21% टैक्स लिया जाता था, मोदी सरकार में इसे केवल 5% टैक्स पर ला दिया है। इस बार व्रती के लिए फलाहार या व्रत वाली थाली भी सस्ती होने वाली है। इन थालियों में आमतौर पर मक्खन, पनीर, दूध, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, फल, घी का उपयोग किया जाता है। अब इन सभी चीजों पर लगने वाला टैक्स या तो हटा दिया गया है या काफी कम कर दिया गया है। पूजा में उपयोग होने वाले सामान जैसे वनस्पति तेल, घी, चीनी, मिठाई, छेना – पनीर इन सभी चीजों पर मात्र 5% जीएसटी कर दिया गया है। इस बार ठेकुआ की खुश्बू और ज्यादा महकेगी। घाट पर घी का दीया जलाते समय हर व्रती को भी यही लगेगा कि एनडीए सरकार ने सच मे हमारी आस्था को सम्मान दिया है।
किसानों को सीधा फायदा: कृषि मशीनरी, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, बायो-पेस्टिसाइड्स और ट्रैक्टर के पार्ट्स पर टैक्स में कमी से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। 1200 से 1500 सीसी वाले पेट्रोल/डीजल के छोटे कार, 350 सीसी तक वाले मोटरसाइकिल या थ्री व्हीलर्स इन सब पे 28% टैक्स था। अब वह 18% के स्लैब में आ गए हैं। टूथपेस्ट, साबुन, तेल से ले गाड़ी, मोटर इत्यादि तक, टीवी, फ्रिज से लेकर पेंसिल, इरेजर, ज्योमेट्री बॉक्स, बच्चों के नोटबुक, बच्चों का ज्योमेट्री बॉक्स पर टैक्स की भारी कमी हुई है। लगभग सभी पर शून्य टैक्स कर दिया गया है।
दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम होने से सामान्य परिवारों का खर्च घटेगा। कार्यक्रम में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, उपमहापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, लघु उद्योग प्रकोष्ठ भजपा के प्रदेश संयोजक, लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश सह संयोजक दीपक सर्राफ, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवपूजन गुप्ता, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अंगद सिंह, प्रदेश सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ कृष्णा राजगढ़िया सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी और अन्य लोग उपस्थित थे।









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414