जिले में 32 लाख दवा खिलाने का रखा गया है लक्ष्य – खाली पेट दवाए नहीं खिलाएं,हल्का साइड इफेक्ट हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं – डीएम छूटे हुए बच्चों के लिए 19 सितंबर को चलेगा मॉप-अप दिवस ,16 सितंबर मोतिहारी शहर के गाँधी चौक स्थित हीरालाल साह मध्य विधालय स्कुल से जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बच्चों को एल्बेण्डाजोल की दवा खिलाकर “राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस” की शुरुआत की। इस अवसर पर डीसीएम नंदन झा ने कहा की जिले में 32 लाख दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया की सभी को खाली पेट दवाए नहीं खिलाएं,हल्का साइड इफेक्ट हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है वहीं,छूटे हुए बच्चों के लिए 19 सितंबर को चलेगा मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा।मौके पर डीएम ने कहा की जिले के सरकारी, प्राइवेट स्कुल एवं आँगनबाड़ी केन्द्रो में बच्चों को पेट के कृमि से बचाव हेतु एल्बेण्डाजोल की दवा खिलाई जाती है ताकि बच्चे कृमि रोगों से सुरक्षित हो सके। जिले के डीआईओ डॉ एस सी शर्मा ने बताया की 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को अलग अलग डोज के अनुसार दवा का सेवन आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के देख रेख में कराया जाता है।
किसी-किसी बच्चे में दवा खाने से हल्का- फुल्का साइड इफेक्ट होता है इससे घबराएं नहीं। जिला एवं प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम की व्यवस्था की गईं है। हल्का साइड इफेक्ट का मतलब है कि आपके शरीर का कीड़ा समाप्त हो रहा है।उन्होंने सभी अभिभावकों से सभी बच्चों को कृमि की दवा खिलवाने की अपील की। दवा खिलाने से पहले इस बात का ध्यान रखना है कि बच्चा पूर्णतः स्वस्थ हो एवं खाली पेट न हो।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव,सदर पीएचसी प्रभारी डॉ दिलीप कु शाही, महामारी पदाधिकारी डॉ राहुल राज, डीसीएम नंदन झा, अभिजीत आनंद,यूनिसेफ़, डब्लूएचओ, पिरामल, यूनिसेफ़, सिफार,सी 3, डिस्टिक लिड, वार्ड पार्षद राधना कुमारी, प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी, शिक्षक गण व अन्य लोग उपस्थित थे।









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414