शिक्षक दिवस के अवसर पर निवेदिता शिक्षा निकेतन के पावन प्रांगण में रोटरी क्लब वाराणसी उदय द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शिक्षा जगत से जुड़े 47 प्रतिष्ठित शिक्षकों का सम्मान किया गया, जिन्होंने समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश भाई साहब रहे।
विशिष्ट अतिथियों में रोटरी के मण्डलाध्यक्ष रो. डॉ. आशुतोष अग्रवाल, अगले वर्ष के मण्डलाध्यक्ष रो. दिनेश गर्ग, सीआरपीएफ के कॉमंडेंट ऑफिसर बालापुरकर, पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 डॉ. सचिन्द्र नाथ जी महाराज और प्रधानाचार्य आनंद प्रभा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की उपयोगिता और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज की असली पूंजी हैं, जो नई पीढ़ी को संस्कारित और सशक्त बनाते हैं।
पूज्य पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 डॉ. सचिन्द्र नाथ जी महाराज ने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा कि “उच्च शिक्षा प्राप्त कर लोग बड़े-बड़े पदों पर पहुँच तो रहे हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि वही संतान अपने माता-पिता का सम्मान नहीं कर रही। वृद्धाश्रमों की ओर बढ़ता चलन समाज के लिए कलंक है और यह सब नैतिक मूल्यों के क्षरण के कारण हो रहा है। हमें शिक्षा के साथ संस्कारों और नैतिक मूल्यों को भी जीवन में उतारना होगा।”
समारोह का संचालन और आयोजन रोटरी क्लब वाराणसी उदय द्वारा किया गया। क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रो. विशाल सिंह, सचिव रो. जयदीप शुक्ल, साथ ही रो. संज्ञा सिंह, रो. प्रिया मिश्रा, रो. सरोज शुक्ल और रोट्रैक्ट क्लब उदयवीर के चार्टर अध्यक्ष कुशाग्र मिश्र, अध्यक्ष धारण पांडेय सहित अनेक रोटेरियन और रोट्रैक्ट सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
सम्मानित शिक्षकों को शॉल, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदित किया गया। यह आयोजन शिक्षा के महत्व, नैतिक मूल्यों की पुनःस्थापना और समाज में शिक्षकों की गरिमा को और ऊँचाई देने का सशक्त प्रयास सिद्ध हुआ।
रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414