भारत के सह संविधान निर्माता डॉक्टर रत्नप्पा भरमप्पा कुम्हार जी का योगदान

Share

डॉ. रत्नप्पा भरमप्पा कुंभार (15 सितंबर 1909 – 23 दिसंबर 1998), जिन्हें देशभक्त रत्नप्पा कुंभार भी कहा जाता है , इचलकरंजी के एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे , जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था। वे डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ भारतीय संविधान के अंतिम मसौदे पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्तियों में से एक थे । उन्हें 1985 में पद्मश्री पुरस्कार (सामाजिक कार्य) से सम्मानित किया गया। वे संसद सदस्य, विधान परिषद सदस्य और महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भी रहे।भारत के पद्मश्री से सम्मानित एवं सह संविधान निर्माता डॉक्टर रत्नप्पा भरमप्पा कुम्हार की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

इस जयंती के शुभ अवसर पर सामाजिक और राजनीतिक चेतना सम्मेलन में देश के आजादी के 78 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी वंचित दलित शोषित दबे कूचले अल्पसंख्यक आदिवासी समाज के लोगों में बीस घोला जा रहा है और उन्हें आए दिन अत्याचार जुल्म शोषण का सामना करना पड़ रहा है जो कि शोषण अत्याचार खत्म होने के बजाय बढ़ता जा रहा है जिसमें जन भागीदारी पार्टी सबके हिस्सेदारी के सवाल को लेकर लड़ने आई है सभी उपेक्षित जातियों का वोट लेकर सरकारे चली जाती है उनके अधिकार और विकास की बात ना करके केवल जनता पर नए-नए नियम कानून लगाते हुए जाति के नाम पर,धर्म के नाम पर,शोषण के नाम पर,दलित के नाम पर,समाज को सताने और लड़ाने का यह कार्य सरकार करती आ रही है

इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि जन भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय देवेंद्र कुमार प्रजापति ने कहा कि समाज में धर्म और जाति का जहर इस तरह घोला गया है कि लोग आपस में लड़ रहे हैं और लड़ाई जा रही हैं जब कोई समाज या जाति भागीदारी हिस्सेदारी की सवाल को लेकर सरकार से पूछता है तो यह सरकार गुमराह करते हुए लोगों को नौकरी मांगने के मांगने पर लाठी डंडे का प्रयोग करके अधिकार से वंचित करना चाह रही है ।यह सरकार जनता पर तानाशाही और धर्म के नाम पर सभी को अंधा बना रही है और साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एडवोकेट राजू प्रसाद प्रजापति ने कहा कि वर्तमान सरकार केवल आपको मुफ्त में राशन तो दे सकती है

लेकिन आपको मुक्त में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार नहीं दे सकती यह केवल सभी को गुमराह करने में लगी हुई है इस जयंती के शुभ अवसर पर जन भागीदारी पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता जन भागीदारी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव राजेश प्रजापति सोनभद्र प्रभारी राहुल प्रजापति जी हिंदूवारी विकासखंड कर्मा से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी फारुख हुसैन, जिला अध्यक्ष लौकुश प्रजापति ग्राम प्रधान छेदी साह, जावेद आलम रजवी, एमडी रशीद, मुमताज अली, ताज बानो, कोमल चौधरी मंडल अध्यक्ष राजकुमारी ,हरिश्चंद्र एडवोकेट बृजेश प्रजापति एवं सभी पदाधिकारीगण रहे।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई