पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक देशी तमन्चा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 7.65 बोर किया गया बरामद

Share

चन्दौली सकलडीहा     आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर एंव स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा दिलीप श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना

के आधार पर दिनांक 14.09.2025 को समय 22.55 बजे रात्रिगश्त के दौरान भोजापुर रेलवे क्रासिंग से बरठी जाने वाली मार्ग के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक देशी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-177/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गुलशन पुत्र हरिवंश राम उम्र करीब 24 वर्ष व गुलशन कुमार गौतम पुत्र रामा प्रसाद गौतम उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण ग्राम नोनार थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के रूप में हुई।

रिपोर्ट – आलिम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई