स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के नए पदाधिकारी का हुआ मनोनयन
वाराणसी 21 दिसंबर
1954 में स्थापित काशी की अति प्राचीन संस्था स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की रविवार को रविन्द्रपुरी स्थित संरक्षक रवि सर्राफ के आवास पर आयोजित साधारण सभा में मनोनयन समिति ने सत्र 2026 – 2027 के लिए घनश्याम सेठ बच्चा को अध्यक्ष, राजू वर्मा को महामंत्री तथा विक्रम सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया।
इनका कार्यकाल 1 जनवरी से प्रारंभ होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से गंगाराम, विनोद कुमार सेठ, श्यामसुंदर सिंह, रवि सर्राफ, कृष्ण कुमार सेठ, कैलाश सिंह विकास, मुरली मनोहर सिंह, किशोर सेठ, कमल कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, विष्णु सेठ, सत्य प्रकाश सेठ, श्याम कुमार सर्राफ, अनिल सेठ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-विजयलक्ष्मी तिवारी









Users Today : 64
Users This Year : 11356
Total Users : 11357
Views Today : 102
Total views : 24222