थाना कछवां साइबर टीम द्वारा पीड़ित के खाते में धनराशि ₹ 49,955/- को कराया गया वापस-

Share

आवेदक प्रणव कुमार शर्मा पुत्र श्रीधर निवासी बरैनी थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा दिनांकः13.10.2025 को थाना कछवां के NCRP पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे खाते से अज्ञात मोबाइल नम्बर पर ₹ 50,000/- ट्रांसफर हो गया है और विपक्षी मेरा फोन नहीं उठा रहा है । उक्त के सम्बन्ध में थाना कछवां की साइबर सेल टीम द्वारा जाँच प्रारम्भ की गयी ।

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां की साइबर सेल टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण में जाँच के दौरान कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में धनराशि ₹ 49,955/- वापस करायी गयी । खाते में पैसे वापस आने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर सेल टीम थाना कछवां की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।

साइबर सेल टीम थाना कछवां द्वारा साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी के सम्बन्ध में आवेदक को जागरूक किया गया तथा अपने सगे सम्बन्धियों को भी साइबर ठगी से बचाने हेतु बतायी गये सुरक्षा टिप्स से अवगत कराने की अपील की गयी।

साइबर सेल टीम थाना कछवां-

निरीक्षक अमरजीत चौहान, प्र0नि0 थाना कछवां, मीरजापुर
उप-निरीक्षक शाहिद यादव, प्रभारी साइबर सेल थाना कछवां, मीरजापुर
आरक्षी संजीत मौर्य, थाना कछवां, मीरजापुर

 

 

रिपोर्ट – भोलानाथ यादव


Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई