शहाबगंज,चंदौली

शहाबगंज थाना क्षेत्र के सुबंथा गांव के एक किसान के खेत में बिना अनुमति बिजली का पोल लगाने का मामला सामने आया है। सुबंथा निवासी किसान हवलदार शेख का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा अतायस्तगंज मौजा स्थित उनकी कृषि भूमि में गड्ढा खोदकर पोल लगाने का प्रयास किया गया। इस दौरान खेत में लगा हरा सागौन का पेड़ भी काट दिया गया।
किसान द्वारा विरोध किए जाने पर कार्य को तत्काल रोक दिया गया। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। किसान का कहना है कि जब उन्होंने एसडीओ से संपर्क किया तो एसडीओ ने संबंधित जेई से बात करने की सलाह दी, लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद जेई ने कॉल रिसीव नहीं किया।
किसान का आरोप है कि बिना भूमि स्वामी की अनुमति खेत में कार्य कराया गया, साथ ही वन विभाग की अनुमति के बिना हरे पेड़ का कटान किया गया, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए जेई की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं।
किसान ने वन विभाग और जिला प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग की है।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या संज्ञान लेता है और जांच के बाद जिम्मेदारी किस पर तय होती है।









Users Today : 92
Users This Year : 11384
Total Users : 11385
Views Today : 131
Total views : 24251