सकलडीहा चंदौली
सकलडीहा क्षेत्र में विगत वर्ष से रोड निर्माण का कार्य प्रगति पर है,जहां इस कार्य को पूर्ण करने की जिम्मेदारी इफको कंपनी को दी गई है। वही इफको कंपनी के कर्मचारियों द्वारा आए दिन कोई न कोई समस्या उत्पन्न कर दी जाती है, जिससे ग्रामीण परेशान रहते हैं।
वही जब ग्रामीणों द्वारा उग्र प्रदर्शन तथा धरना देने की बातें कही जाती है तब उनकी समस्याओं का निदान किया जाता है। ऐसा ही एक समस्या रविवार को देखने को प्राप्त हुआ जहां बगैर किसी पूर्व सूचना के सकलडीहा से अलीनगर जाने वाले मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया गया।
जबकि ऐसे कार्यों को करने के लिए पूर्व में सूचना दे देनी चाहिए, जिससे उक्त रास्ते से आगमन करने वाले लोगों को समस्याएं उत्पन्न न हो। परंतु इफको कंपनी के कर्मचारी आए दिन अपने कार्यों को पूर्ण करने के लिए ग्रामीणों के सम्मुख समस्याएं उत्पन्न करते रहते हैं।
कभी जल निगम की पाइप को ध्वस्त कर दिया जाता है तो कभी नाली की खुदाई कर छोड़ दी जाती है, कभी बिजली की समस्या उत्पन्न कर दी जाती है तो कभी जल भराव की समस्या उत्पन्न कर दी जाती है।
ऐसी समस्याओं से सकलडीहा क्षेत्र के ग्रामीण आए दिन जूझते नजर आ रहे हैं। जबकी राविवर के दिन सकलडीहा कस्बे में मीना बाजार का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें सकलडीहा के दर्जनों ग्राम सभा के महिलाओं द्वारा खरीदारी की जाती है।









Users Today : 42
Users This Year : 11334
Total Users : 11335
Views Today : 68
Total views : 24188