खेल का मैदान का हुआ आवंटन,ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन,एसडीएम बोले जांच कर होगी कार्यवाही

Share

सकलडीहा।  क्षेत्र के खडेहरा गांव के ग्रामीणो ने शनिवार को तहसील गेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी किया।और एडीएम को शिकायती पत्र सौंपा।आरोप लगाया कि खडेहरा गांव में साढ़े तीन एकड़ खेल की जमीन को आवंटन कर दिया गया है।और पट्टाधारी इसको ऊंचे दामो पर बिक्री कर रहे है।

आपको बता दे कि खडेहरा गांव में चन्दौली-सैदपुर मार्ग हाइवे पर साढ़े तीन एकड़ खेल का मैदान है।इसपर गांव के युवा क्रिकेट,फुटबाल,बालीबाल सहित विभिन्न खेल और टहलने, दौड़ने के साथ ही व्यायाम करने का काम करते थे।आरोप है कि तहसील प्रशासन ने इस जमीन को एक दर्जन लोगों को आवंटन कर दिया।

और पट्टाधारी इस जमीन को ऊंचे दामो पर बिक्री कर दिए।अब उस जमीन को रजिस्ट्री कराए लोग कब्जा करने पहुच रहे है।खेल मैदान एक सुरक्षित लैंड होती है।इसका आवंटन होने से लोग राजस्व विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे है। वही ग्रामीण और किसान यूनियन के लोग विरोध कर रहे है।

ग्रामीणो का कहना है कि इस बेशकीमती जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है।और वह इसे कब्जा करना चाहते है।इनलोगो ने एडीएम और एसडीएम कुन्दन राज कपूर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया।एडीएम ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

प्रदर्शन में मणीदेव चतुर्वेदी,बाबूलाल गोंड, नियाजुद्दीन,चंद्रभान सिंह,रामअधार विश्वकर्मा,अनिल विश्वकर्मा,प्रभारक राय,रमजान,रामाश्रय यादव,हकीम सलमानी,छोटू यादव सहित बडी संख्या में ग्रामीण रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई