थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा चोरी किए गए सामान सहित 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Share

दिनांक 20.12.2025 को थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर करमा मोड़ स्थित पुलिया के पास से ग्राम गरथमा बाजार में कपड़े की दुकान से चोरी के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 223/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस में वांछित प्रकाश में आए अभियुक्तगण 1. सुनील कुमार उर्फ हलचल पुत्र कैलाश राजभर निवासी परमानन्दपुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 27 वर्ष तथा

2. आशीष पटेल पुत्र सियाराम पटेल निवासी परमानन्दपुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद कपड़ों की गठरी, जिसमें दुकान से चोरी किए गए 11 अदद कपड़े एवं कुल ₹4530/- नकद बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद रुपये चोरी के हैं। उन्होंने ग्राम गरथमा बाजार स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान से कुल ₹5230/- की चोरी की थी, जिसमें से कुछ रुपये खाने-पीने एवं शौक पूरा करने में खर्च कर दिए गए थे। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.12.2025 को थाना सिंधोरा पर वादी द्वारा लिखित सूचना दी गई थी कि दिनांक 17.12.2025 की शाम दुकान बंद कर घर चले जाने के उपरांत, दिनांक 18.12.2025 की सुबह दुकान खोलने पर शटर का ताला खुला मिला तथा दुकान से कपड़े एवं काउंटर में रखे लगभग ₹5000–6000 चोरी हो गए थे।

उक्त सूचना पर थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ एवं अन्य साक्ष्य संकलन के उपरांत प्रकाश में आए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई