कुड़ी बाजार स्थित काली मंदिर में चोरी, घंटा एवं आरती पात्र उठा ले गए चोर

Share

बड़ागांव विकासखंड के कुड़ी गांव के बाजार में काली माता का पुराना मंदिर स्थित है जहां बीती रात चोरों ने धावा बोलकर मंदिर में लगे घंटा,आरती पात्र को उठा ले गए तथा मंदिर में बजने वाले लाउडस्पीकर एवं मशीन का तार तोड़ दिए हैं। दानपात्र को तोड़कर उसमें से भी पैसा निकाल कर ले गए हैं।

मंदिर के महंत राजकुमार ने बताया कि रात में हम आरती करने के बाद मंदिर बंद करके घर पहुंचे और सुबह जब मंदिर की आरती करने आए तो यहां पर मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। पुजारी ने कहा कि इसके पहले भी यहां चोरी हो चुकी है।

चोरी की जानकारी होते ही ग्रामीण मंदिर पर इकट्ठा हो गए और चोरों को पकड़ने की प्रशासन से गुहार लगाने लगे। भक्तों में आक्रोश देखा जा रहा है महंत ने डायल 112 पर सूचना दिया। डायल 112 मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई