बड़ागांव विकासखंड के कुड़ी गांव के बाजार में काली माता का पुराना मंदिर स्थित है जहां बीती रात चोरों ने धावा बोलकर मंदिर में लगे घंटा,आरती पात्र को उठा ले गए तथा मंदिर में बजने वाले लाउडस्पीकर एवं मशीन का तार तोड़ दिए हैं। दानपात्र को तोड़कर उसमें से भी पैसा निकाल कर ले गए हैं।
मंदिर के महंत राजकुमार ने बताया कि रात में हम आरती करने के बाद मंदिर बंद करके घर पहुंचे और सुबह जब मंदिर की आरती करने आए तो यहां पर मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। पुजारी ने कहा कि इसके पहले भी यहां चोरी हो चुकी है।
चोरी की जानकारी होते ही ग्रामीण मंदिर पर इकट्ठा हो गए और चोरों को पकड़ने की प्रशासन से गुहार लगाने लगे। भक्तों में आक्रोश देखा जा रहा है महंत ने डायल 112 पर सूचना दिया। डायल 112 मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।












Users Today : 26
Users This Year : 11210
Total Users : 11211
Views Today : 51
Total views : 24024