रामनगर कैंट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पुराना रामनगर वार्ड में एक और रामपुर वार्ड मे दो महत्वपूर्ण मार्ग निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी। यह आयोजन न केवल सड़क निर्माण की शुरुआत था, बल्कि वर्षों से चली आ रही जल निकासी और जर्जर रास्तों की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक निर्णायक कदम भी साबित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत पुराना रामनगर वार्ड में श्री सूचित पाठक के मकान से होते हुए राम जी यादव के मकान होते हुए चंद्रिका यादव के मकान तक 22.01 लाख की कुल लागत से प्रस्तावित 250 मीटर लंबे जल निकासी एवं इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास से हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वरिष्ठ श्री प्यारे लाल मिश्रा जी द्वारा विधिवत पूजन संपन्न कराया गया। पार्षद रितेश पाल ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण श्री सूचित पाठक एवं अविनाश सिंह जी ने संयुक्त रूप से किया। इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्र में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसके उपरांत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामपुर वार्ड में श्री बब्बन सिंह के आवास से श्रीमती कविता ओझा के आवास तक ₹13.16 लाख की लागत से 110 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यहां पूजन वरिष्ठ नागरिक श्री सदानंद जी द्वारा कराया गया। पार्षद श्री लल्लन सोनकर जी ने नारियल फोड़कर कार्यारंभ किया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण श्री शिवांग सिन्हा एवं श्री गोविन्द मौर्या ने किया।
इसके उपरांत विधायक श्री सौरभ श्रीवास्त जी ने रामपुर में ही श्री कल्लू कन्नौजिया के आवास से श्री नितश त्रिपाठी के आवास तक 9.59 लाख की लागत से प्रस्तावित 80 मीटर जल निकाशी एवं इंटर लॉकिंग कार्य का शिलान्यास। यहां वरिष्ठ नागरिक श्री कल्लू कनोजिया द्वारा पूजन कराया गया। वरिष्ठ नेता श्री अशोक जायसवाल जी ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया, जबकि शिलापट का अनावरण श्री राजेश कुमार गुप्ता एवं श्री जय सिंह चौहान जी ने किया। छोटे लेकिन बेहद महत्वपूर्ण इस मार्ग से स्थानीय नागरिकों, खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर आत्मीय अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि रामनगर और गोलाघाट क्षेत्र का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क, नाली, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किए बिना क्षेत्र का वास्तविक विकास संभव नहीं है और इसी सोच के साथ योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद रितेश पाल ने कहा कि पुराना रामनगर वार्ड में लंबे समय से सड़क और जल निकासी की समस्या बनी हुई थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से बरसात के दिनों में जलभराव से मुक्ति मिलेगी और वार्ड की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। उन्होंने विधायक सौरभ श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से विकास अब कागजों से निकलकर जमीन पर दिखाई दे रहा है।
वहीं पार्षद लल्लन सोनकर ने कहा कि इन मार्गों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा और स्थानीय व्यापारियों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में रामनगर क्षेत्र में विकास की गति आने वाले समय में और तेज होगी तथा जनता की बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
सृजन श्रीवास्तव ने कहा कि गोलाघाट वार्ड में शुरू किए गए ये दोनों कार्य क्षेत्रीय विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि विधायक सौरभ श्रीवास्तव हर गली और हर मोहल्ले की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और योजनाबद्ध तरीके से उनका समाधान कराते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरे कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, अनुपम गुप्ता पार्षद लल्लन सोनकर, पूर्व पार्षद रितेश पाल, रितेश राय, शिवांग सिन्हा, गोविंद मौर्या, जय सिंह चौहान राजकुमार सिंह, भईया लाल सोनकर, विनोद सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह नजर आया।
रिपोर्ट रोशनी











Users Today : 83
Users This Year : 11267
Total Users : 11268
Views Today : 118
Total views : 24091