दिव्यशक्ति सुगम्य भारत ट्रॉफी का भव्य अनावरण

Share

वाराणसी

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं विदर्भ—इन छह राज्यों के सेंट्रल जोन की दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता “दिव्यशक्ति सुगम्य भारत ट्रॉफी” का भव्य आयोजन 20, 21 एवं 22 दिसंबर 2025 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का भव्य अनावरण सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी श्री नवरत्न राठी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अशोक चौरसिया (महामंत्री, भाजपा काशी क्षेत्र), रवि चौहान एवं अभय प्रताप (बीसीसीआई से संबद्ध डिफरेंटली एबल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया), डॉ. संजय चौरसिया (महासचिव, ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन) तथा डॉ. उत्तम ओझा (अध्यक्ष, ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन) ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी का अनावरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवरत्न राठी ने कहा कि “दिव्यांगजनों को सशक्त किए बिना विकसित भारत की परिकल्पना संभव नहीं है। इस प्रकार के आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य करते हैं।”

वहीं अशोक चौरसिया ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन से काशी दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण का एक आदर्श मॉडल बनकर उभरी है।”

ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ. संजय चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता डिफरेंटली एबल क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (जो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड – बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त इकाई है) के सौजन्य से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में छह राज्यों के लगभग 100 दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 7 टी-20 मैच खेले जाएंगे।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि “टी-20 मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भविष्य में आयोजित होने वाले दिव्यांग क्रिकेट एशिया कप में खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।”

इस अवसर पर डॉ. मनोज तिवारी, प्रदीप राजभर, सुबोध राय, प्रदीप सोनी, कई दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट- विजयलक्ष्मी तिवारी 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई