चंदौली की सकलडीहा कोतवाली एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां तैनात बीट दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वह फरियादियों से अभद्र भाषा में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को बुधवार का बताया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा रहा है कि दरोगा कुर्सी पर बैठे हुए चना चबाते हुए फरियादियों से बात कर रहे हैं और कथित तौर पर गाली-गलौज कर रहे हैं। मौके पर मौजूद एक अन्य उप निरीक्षक, जिनका नाम जय प्रकाश दुबे बताया जा रहा है, पूरे घटनाक्रम के दौरान कोई आपत्ति जताते नजर नहीं आ रहे हैं।
इस व्यवहार को लेकर आमजन में नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य स्वयं सुबह से शाम तक फरियादियों की समस्याएं सुनते हैं और उन्हें गंभीरता से लेते हैं, लेकिन उनके मातहतों का व्यवहार विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।
वायरल वीडियो ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जमीनी स्तर पर पुलिसिंग कितनी प्रभावी है। आरोप यह भी है कि सकलडीहा कोतवाली में अनुशासन की स्थिति ठीक नहीं है। फरियादियों का कहना है कि बीट स्तर पर तैनात दरोगा का व्यवहार सहयोगात्मक नहीं है, जिससे आम लोग थाने जाने से कतराते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के दावों के बीच इस तरह का वीडियो सामने आना पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल वायरल वीडियो के बाद विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई होती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। आमजन की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पुलिस पर जनता का भरोसा बना रहे।
इस सम्बंध में एएससी अन्नत चंद्रशेखर का कहना है कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093