राजकीय हाई स्कूलों में दिया गया आत्मरक्षा प्रशिक्षण,छात्राओं ने उत्साह पूर्वक लिया आत्मरक्षा प्रशिक्षण

Share

चंदौली / चकिया

राजकीय हाई स्कूलों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस दौरान राजकीय हाई स्कूल कौड़ीहार, राजकीय हाई स्कूल वनरसिया और राजकीय हाई स्कूल खखड़ा की छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक पी.सी. अरुण द्वारा बालिकाओं आत्मरक्षा के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई ।

यह प्रशिक्षण तीन माह तक चलेगा, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है।

राजकीय हाई स्कूल कौड़ीहार के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि रानी लक्ष्मीबाई बालिकाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने देश के सम्मान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। रानी लक्ष्मीबाई ने अपने छोटे बच्चे को पीठ पर बांधकर अंग्रेजों से युद्ध किया, यह संदेश देते हुए कि बालिकाएं कभी खुद को कमजोर न समझें।

राजकीय हाई स्कूल वनरसिया कि प्रधानाचार्या निर्मला देवी ने कहा कि छात्राएं अपने को कभी कमजोर ना समझे अपने मनोबल को हमेशा मजबूत रखे। आगे कहा कि बालिकाओं के आत्मबल को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराया जा रहा है ।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई