उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए वर्ष से पहले युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए वर्ष 2026 में प्रदेश में करीब डेढ़ लाख सरकारी पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए। सरकार का लक्ष्य है कि पारदर्शी और समयबद्ध प्रक्रिया के तहत अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार की नई उम्मीद मिली है और आने वाले समय में भर्ती प्रक्रियाएं तेज होने की संभावना है।
भारत-ओमान के बीच FTA पर हस्ताक्षर, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंच मिलेगी
भारत और ओमान ने गुरुवार को मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत भारत के 98 प्रतिशत निर्यात को ओमान के बाजार में ड्यूटी-फ्री पहुंच मिलेगी। इससे कपड़ा, कृषि उत्पाद और चमड़ा उद्योग को बड़ा लाभ होने की उम्मीद है। बदले में भारत ओमान से आने वाले खजूर, मार्बल और पेट्रोकेमिकल उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती करेगा। यह समझौता अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से लागू हो सकता है। ऐसे समय में यह करार अहम है, जब अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में भारत को ऊंचे शुल्क का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ओमान के मंत्री कैस बिन मोहम्मद अल यूसुफ की बैठक में आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत-ओमान द्विपक्षीय व्यापार 10.6 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जबकि ओमान में 6,000 से अधिक भारत-ओमान संयुक्त उद्यम संचालित हो रहे हैं।
ओमान ने पीएम मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से नवाजा है। मस्कट में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। पीएम मोदी तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे थे और आज स्वदेश लौटेंगे। इससे पहले इथियोपिया ने भी उन्हें ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले ये सम्मान भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूत होते कूटनीतिक संबंधों को दर्शाते हैं।
वीबी-जी राम जी बिल पर हंगामा, शिवराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना
संसद में वीबी-जी राम जी बिल पर हंगामे और कागजात उछाले जाने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के सांसदों पर लोकतंत्र की मर्यादा तोड़ने और संसद को “गुंडातंत्र” में बदलने का आरोप लगाया। शिवराज सिंह ने कहा कि बिल पर 98 सांसदों के विचार सुने गए थे और जवाब देने के दौरान उन्हें बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने अमर्यादित आचरण की निंदा करते हुए कहा कि यह बापू के आदर्शों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण योजना में रोजगार के दिन 100 से बढ़ाकर 125 किए गए हैं और इसके लिए 1.51 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान है। उन्होंने यूपीए और एनडीए सरकारों के खर्च व रोजगार सृजन के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि एनडीए ने अधिक रोजगार और विकास कार्य किए हैं।
वंदे मातरम पर चर्चा से असली मुद्दों से बच रही सरकार : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार जनता के असली मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम जैसे विषयों पर चर्चा कराना चाहती है, जबकि इस पर लोकसभा में पहले ही चर्चा हो चुकी है। सपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है।अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि खराब वायु गुणवत्ता के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच रद्द हुआ, लेकिन सरकार एक्यूआई को ठीक बता रही है। उन्होंने प्रदूषण, पेड़ कटान और खनन को लेकर भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ी घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही चुनाव आयोग की प्रक्रिया एसआईआर पर सवाल उठाते हुए इसे विपक्ष के वोट काटने की साजिश बताया।
सुप्रीम कोर्ट ने महाकाल परिसर पार्किंग के लिए भूमि अधिग्रहण याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने उज्जैन में महाकाल लोक परिसर के पार्किंग क्षेत्र के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और संदीप मेहता की पीठ ने हाईकोर्ट के 11 जनवरी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। लगभग 200 साल पुरानी तकिया मस्जिद को जनवरी में भूमि अधिग्रहण के बाद ध्वस्त कर दिया गया था। याचिकाकर्ता ने सामाजिक प्रभाव आकलन नहीं किए जाने का हवाला दिया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता केवल कब्जेदार हैं, जमीन के मालिक नहीं। राज्य सरकार ने अधिग्रहित भूमि पर रहने वालों के पुनर्वास और मुआवजे पर कार्रवाई की थी, लेकिन कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा।
यूपी विधानमंडल सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सपा ने सत्र अवधि बढ़ाने की मांग की
यूपी में शुक्रवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय विधानमंडल सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में सपा नेता रविदास मल्होत्रा ने सरकार पर जनता के मुद्दों से बचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र जानबूझकर छोटा रखा गया है और इसकी अवधि बढ़ाई जानी चाहिए। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे सहित विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहे। शीतकालीन सत्र 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा की संभावना है।
यूपी पंचायत चुनाव में फर्जी वोटिंग पर लगेगी लगाम, फेसियल रिकग्निशन और स्टेट वोटर नंबर लागू
उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने दो बड़े फैसले लिए हैं। फर्जी वोटिंग पर रोक लगाने के लिए इस बार मतदान प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के फैसले के अनुसार, हर मतदाता की पहचान के लिए फेसियल रिकग्निशन सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे मतदान के समय मतदाता की वास्तविक पहचान सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही प्रत्येक मतदाता को स्टेट वोटर नंबर भी दिया जाएगा, जिससे मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाया जा सके। आयोग का मानना है कि इन दोनों व्यवस्थाओं से डुप्लीकेट और फर्जी मतदान पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा और पंचायत चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और भरोसेमंद बनेंगे।
यूपी पंचायत चुनाव में तकनीक का सहारा, आजम खां को भड़काऊ भाषण मामले में मिली राहत
उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने दो अहम फैसले लिए हैं। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए इस बार हर मतदाता की पहचान फेशियल रिकग्निशन सिस्टम के जरिए की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक मतदाता को स्टेट वोटर नंबर भी जारी किया जाएगा, जिससे फर्जी और डुप्लीकेट मतदान पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। इसी बीच एक अन्य मामले में अदालत ने भड़काऊ भाषण से जुड़े प्रकरण में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को राहत दी है। अदालत के आदेश से उन्हें मामले में फिलहाल राहत मिली है।
हल्की गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 78 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,900 से नीचे
व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझान के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 77.84 अंक गिरकर 84,481.81 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 3 अंक फिसलकर 25,815.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स नुकसान में रहीं, जबकि टीसीएस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। इस बीच रुपया डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 90.26 पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड 59.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता से बाजार का सेंटिमेंट कमजोर बना हुआ है।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093