मूल तैनाती छोड़कर बाहर कार्यरत शिक्षक, शासनादेश की उड़ाई जा रही धज्जियां

Share

चंदौली नौगढ़

क्षेत्र में शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद सहायक अध्यापक द्वारा मनमानी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि संबंधित सहायक अध्यापक की शासन से संबद्धता निरस्त हो जाने के बाद भी वह अपनी मूल तैनाती पर वापस नहीं लौट रहे हैं और आधार कार्ड बनाने के नाम पर नौगढ़ में अन्यत्र कार्य कर रहे हैं।

मामला चकिया बीआरसी के प्राथमिक विद्यालय चंडीपुर से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां वर्तमान में केवल एक सहायक अध्यापक के भरोसे पूरा विद्यालय संचालित हो रहा है। एक ही शिक्षक के सहारे विद्यालय चलने से नौनिहालों की पढ़ाई के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन, शैक्षणिक अभिलेख, ऑनलाइन कार्य और अन्य विभागीय दायित्व बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि शासन द्वारा बार-बार निर्देश जारी किए जाने के बावजूद संबंधित सहायक अध्यापक पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। वे खुलेआम शासनादेशों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था की गंभीर तस्वीर सामने आ रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और गहरा होगा। एक अभिभावक ने कहा,

“जब शिक्षक ही स्कूल नहीं आएंगे तो बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी? अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।”

अब बड़ा सवाल यह है कि शिक्षा विभाग कब इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करता है। क्या शासन के आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहेंगे या प्राथमिक विद्यालय चंडीपुर के बच्चों को समय पर न्याय मिलेगा—यह देखना बाकी है।

 

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई