वाराणसी

दिनांक 17.12.2025 को पीएसी संस्थापना दिवस समारोह -2025 के अवसर पर 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस )सेनानायक, 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर,
वाराणसी को अति उत्तम प्लाटून ड्रिल में चल बैजयन्ती, अति उत्तम डेमोंसट्रेशन में चल बैजयन्ती एवं श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल में चल बैजयन्ती कुल मिलाकर तीन पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वाहिनी के द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी भ्रमण किया गया.

रिपोर्ट : रिम्मी कौर











Users Today : 100
Users This Year : 11284
Total Users : 11285
Views Today : 137
Total views : 24110