शराबी सिपाही ने बार महामंत्री से की बदसलूकी

Share

 

वाराणसी-    पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट सुधीर सिंह के साथ शराब के नशे में धुत एक सिपाही द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, पिंडरा क्षेत्र के खरकपुर ग्रामसभा स्थित नारायणपुर गेट के पास एक विक्षिप्त व्यक्ति गिरा पड़ा था। सूचना मिलने पर एडवोकेट सुधीर सिंह मौके पर पहुँचे और तुरंत डायल 112 पर जानकारी दी।

सूचना पाकर पहुँची पुलिस टीम में शामिल एक सिपाही शराब के नशे में धुत था। उसने महामंत्री से उलझते हुए कहा – “क्यों 112 नंबर पर सूचना दी।” इसके बाद उसने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।

महामंत्री सुधीर सिंह ने बताया कि तहसील बार के सभी अधिवक्ता शुक्रवार को उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर दोषी सिपाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

रिपोर्ट - जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई