बलिया पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती में अनुसूचित जनजाति हेतु 84 सीटें आरक्षित हैं! आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025 बीत गयी! बलिया सदर तहसील से कुछ लोगों का ही गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया है! अभी सैकड़ों गोंड, खरवार नौजवान जाति प्रमाण पत्र के अभाव में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती आवेदन करने से वंचित रह गए!
इस दौरान कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल ने कहा कि सभी गोंड, खरवार समुदाय के लोगों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करने की मांग को लेकर 18 सितम्बर 2025 को कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर विराट प्रदर्शन किया जाएगा!
इस दौरान प्रमुख रूप से अरविंद गोंड, अमित गोंड, कृष्ण गोंड, मोहन गोंड, अरमगोंड, राजू गोंड, मीनादेवी गोंड, राकेश गोंड, लालचन्द्र शाह, संजय गोंड, आशु गोंड, विनीत गोंड, अखिलेश गोंड, पुतुल गोंड, रोहित गोंड, पवन गोंड, संजय गोंड रहे