चन्दौली सकलडीहा
क्षेत्र के बसनी गांव में एक घरेलू विवाद के बाद पत्नी की कथित तौर पर ज़हर देकर हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी को शहद में ज़हर मिलाकर खिला दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी पति की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, बसनी गांव निवासी पति नियमित रूप से शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करता था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। घटना वाले दिन भी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
विवाद के बाद, आरोपी पति ने कथित तौर पर शहद में ज़हरीला पदार्थ मिलाकर अपनी पत्नी को खिला दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि पति ने खुद भी वही ज़हरीला पदार्थ खा लिया।
दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. चंद्रमणि सिंह ने बताया कि महिला की स्थिति अत्यंत गंभीर थी और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पति की नाजुक हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119