वाराणसी में गौ तस्करी का बड़ा खुलासा! थाना लंका पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय सरगना गिरफ्तार, 4 गोवंश + 2 वाहन जब्तवाराणसी, 15 दिसंबर 2025: पुलिस कमिश्नरेट के ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत थाना लंका पुलिस ने रविवार रात 11:55 बजे लौटूवीर अंडरपास से मलहिया की ओर सर्विस लेन पर चेकिंग के दौरान 3 अंतर्राज्यीय गौ तस्करों को धर दबोचा।
मुखबिर सूचना पर कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्तों से 4 राशि गोवंश (2 गायें, 2 बछड़े), महिंद्रा पिकअप (सफेद, नंबर UP 65 PT 8631) और बिना नंबर की सफेद महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद हुई।मुकदमा दर्ज: थाना लंका पर मु0अ0म0-0521/2025 धारा 3/5(A)/5(B)/8 गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज। उ0नि0 गौरव कुमार ने फर्द दर्ज कराई, जांच उ0नि0 सैकेंद्र प्रसाद कर रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त:अभिषेक यादव (19 वर्ष), मिसिरपुर, थाना रोहनिया, वाराणसीविजय यादव उर्फ टिल्लू (23-27 वर्ष), छिमिया घाना मुगलसराय, चंदौलीमोहम्मद अफरोज शाह (23-26 वर्ष), सुल्तानपुर रामनगर, थाना रामनगर, वाराणसीपूछताछ में खुलासा: अभियुक्तों ने बताया कि वे गोवंश को बिहार ले जाकर बेचते थे। अभिषेक ने कबूला, “स्कॉर्पियो से रेकी करते थे,
पिकअप से गाय-बछड़े लादकर बिहार बॉर्डर तक ले जाते। अच्छे पैसे मिलते थे, जिंदगी चलती थी।” सुबह ही एक ट्रिप पूरी कर वापस लादकर आ रहे थे जब पकड़े गए।पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में अपराध रोकथाम अभियान जारी। आगे की विधिक कार्रवाई चल रही है।











Users Today : 87
Users This Year : 11271
Total Users : 11272
Views Today : 122
Total views : 24095