चन्दौली सकलडीहा
खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। शिक्षा के माध्यम से ही देश की तरक्की का मार्ग प्रशास्त्र होता है। ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलग जगाने की जरूरत है। ताकि गरीब परिवार भी अपने बच्चों को शिक्षित करने का दृढ़ संकल्प लेस के। उक्त बातें ग्रामीण जनता विद्यालय नाईकोट में बतौर मुख्य अतिथि सपा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहीं।
विशिष्ट अतिथि स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि शिक्षा की अलख ग्रामीणांचल से ही जागने की जरूरत है नन्हे मुन्ने बच्चे इन्हीं विद्यालयों से पढ़कर आगे निकलने का काम कर सकते हैं। तभी देश का तरक्की संभव है। देश का हृदय गांव में बसता है। गांव में गरीब किसान निवास करता है।
इन्हीं के बदौलत देश का अर्थव्यवस्था भी टिका हुआ है। ऐसे लोगों के बच्चों को शिक्षित करने की जरूरत है। इसमें भी होनहार छात्रों को समय-समय पर पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाने की जरूरत है। इससे पूर्व विद्यालय के प्रबंधक इंद्रजीत शर्मा ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण और अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने का काम किया।
इसका शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख हरिदास यादव धर्मेंद्र सिंह, आराधना गुप्ता, केदार यादव, सुरेश मास्टर, रीता चिरई, सफीउल्लाह अंसारी, जितेंद्र प्रताप, विनोद कुमार, अमरनाथ, झारखंडे यादव, मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।











Users Today : 87
Users This Year : 11271
Total Users : 11272
Views Today : 122
Total views : 24095