चन्दौली इलिया। रोजा संस्थान के तत्वाधान मे जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से पुराना डीह, प्रभुनारायण पुर (पकवा ), भीषम पुर मे बच्चों के पोषण हित मे दूध पिलाने का कार्य किया जा रहा है और बच्चों को सर्दी ड्रेस वितरण किया गया है l रोजा संस्थान की ऒर से जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के भीषम पुर, प्रभुनारायण पुर (पकवा )मे 76 बच्चों को ड्रेस वितरण दिनांक 9-12-24 मंगलवार , 10-12-25बुद्धवार को वितरण किया गया
सर्दी ड्रेस पाकर बच्चो के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी विदित हो की रोजा संस्थान माह 1जून 23 से 110 बच्चों को माता शबरी पोषण किचन के तहत सात माह से छह वर्ष तक के बच्चों के कुपोषण को कम करने के उद्देश्य से प्रति बच्चा 6 पीस पारले विस्किट 250 मिलि अमूलस्प्रे दूध प्रतिदिन सुबह 7:30 से 10:00 खिलाने पिलाने एवं प्री पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है
रोजा संस्थान के सामाजिक कार्यक्रती संध्या काउंसलर ने बच्चो की साफ सफाई एवं ड्रेस पहनाकर सेंटर पर समय से भेजनें के लिए अभिभावक को प्रेरित की ताकि बच्चो का शारीरिक, मानसिक विकास हो ग्राम पंचायत की सदस्य एवं रोजा संस्थान की वालिंटियर पूजा, उर्मिला, चंदा ने बच्चों को ड्रेस पहनाकर शुभारम्भ की ड्रेस वितरण के कार्यक्रम मे रविंदर, खैरून नीषा हैदर समन्वयक ऋषभ पाण्डेय आयोजन मे प्रतिभाग किये इस दौरान अभिवावक संतोष, उर्मिला, सोनी गुंजा, गणेश, निशा, पूजा राकेश, प्रहलाद, रेखा, सोमारु इत्यादि लोग मौजूद रहेl











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119