डीएम पवन गंगवार ने ढेकवा बांध से 300 मीटर तक खनन और ब्लास्टिंग पर लगाई रोक

Share

ढेकवा बांध के पास खनन ब्लास्टिंग के मामले में लगाई रोक जिलाधिकारी पवन गंगवार ने मामले पर बैठाई थी जांच डीएम, एडीएम, एसडीएम चुनार, खनन अधिकारी, एक्सईएन सिंचाई खण्ड चुनार, सीओ चुनार के साथ हुई संयुक्त बैठक

बैठक में डीएम ने राज्य बांध सुरक्षा संगठन लखनऊ को सौंपी जांच बांध के सुरक्षा की जांच रिपोर्ट आने तक बांध किनारे खनन पर लगाई रोक ढेकवा बांध के किनारे भारी विस्फोटक से हो रहा था खनन विस्फोटक के कम्पन से दहल उठता था ढेकवा बांध कई गांव तक होता था हैवी ब्लास्टिंग का प्रभाव

 

रिपोर्ट भोलेनाथ यादव

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई