चहनियाँ/चंदौली चहनिया स्थित खंड विकास ब्लाक मुख्यालय कार्यालय सभागार परिसर में शुक्रवार को होने वाले मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह की तैयारीयां को लेकर खंड विकास अधिकारी राजेश नायक ने साफ़ सफाई, विवाह स्थल, मंडप भोजनालय, व वर वधू के देने वाले सामानों का निरीक्षण करते हुए बताया कि शुक्रवार को 46 वर वधू दांपत्य जीवन में बंधेंगे जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

ताकि नवदंपति के साथ आने वाले मेहमानों को कोई दिक्कतो का सामना न करना पड़े। सामुहिक विवाह समारोह में उनके नस्ता भोजन आदि का भरपूर इंतजाम किया गया है।
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश सिंह, वरिष्ठ सहायक अर्चना वर्मा,समाज कल्याण अधिकारी प्रिंस गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि सतीश गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी आंनद यादव, आदि लोग मौजूद रहे।









Users Today : 119
Users This Year : 11411
Total Users : 11412
Views Today : 164
Total views : 24284