पड़री (मीरजापुर)। पहाड़ी ब्लॉक के पड़री स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम से शुक्रवार को नशा मुक्ति जनजागरण अभियान के तहत रथ यात्रा को पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख पहाड़ी मृत्युंजय उर्फ डब्बू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ने कहा कि नशे की बढ़ती लत समाज को तेजी से कमजोर कर रही है।
ऐसे में नशा मुक्ति जैसे जनजागरूकता अभियानों का गांव-गांव तक पहुंचना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के माध्यम से प्रदर्शित वीडियोज़ और संदेश लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर उन्हें इससे दूरी बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
उन्होंने ब्रह्मकुमारी आश्रम के सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज सुधार में इस प्रकार की पहल बेहद महत्वपूर्ण है और इसे निरंतर जारी रहना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मकुमारी आश्रम की ओर से पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख का सम्मान किया गया।
मौके पर नरेंद्र अग्रहरी, बीके सत्यनारायन, राजेश कुमार, बीके गुंजा दीदी, गोपाल सिंह, ओंकार मौर्य, राजेंद्र अग्रहरी, संजय मौर्य, कन्हैयालाल अग्रहरि, वीरेंद्र अग्रहरि सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट भोलेनाथ यादव









Users Today : 195
Users This Year : 11487
Total Users : 11488
Views Today : 281
Total views : 24401