चन्दौली बबुरी
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी
निरीक्षक थाना बबुरी सूर्यप्रकाश मिश्रा के* कुशल नेतृत्व में बबुरी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/25 धारा 108 B.N.S. में वांछित अभियुक्त सूर्य विजय गुप्ता पुत्र चिथरू नि0ग्राम बबुरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष को उनके घर कस्बा बबुरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली से दिनांक 10.12.2025 समय 12.30 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।









Users Today : 118
Users This Year : 11410
Total Users : 11411
Views Today : 163
Total views : 24283