मीरजापुर
माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर में नव प्रवेशित एमबीबीएस सत्र-2025-26 के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशानुसार ‘चरक शपथ समारोह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को चरक शपथ समारोह में लिए गये शपथ के सम्बन्ध में चिकित्सक के नैतिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक अपना सुझाव दिया गया। डाक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रूप होता है के सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा छात्रों को भविष्य में डाक्टर की भूमिका में मरीजों के प्रति सहानुभूति, उदारता एवं आपसी समन्वय से उपचार की सलाह दी।
इस दौरान माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डा0 संजीव कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी का चरक शपथ समारोह में उपस्थित होने के लिए स्वागत किया गया।
तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नृत्य का प्रर्दशन किया गया एवं प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को रियल लाईफ व रील लाईफ के गुण-दोष के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा उपस्थित नव प्रवेशित एमबीबीएस सत्र 2025-26 के छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलाया गया।
इस दौरान इस चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत प्रो0 डा0 विपिन कुमार, डा0 सचिन किशोर, डा0 क्षितिजराज, डा0 पंकज पाण्डेय, डा0 राकेश कुमार सिंह, डा0 जयपाल सिंह, डा0 दुर्गेश सिंह, डा0 सोनाली चतुर्वेदी, डा0 शशिप्रभा सिंह, डा0 क्वैशन अख्तर, डा0 वन्दना द्विवेदी, डा0 आरती राय, डा0 आकांक्षा दुबे, डा0 ईश्वर प्रसाद इत्यादि चिकित्सा शिक्षक एवं डाक्टर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138