मीरजापुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शिकायती/ आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध रूप से निस्तारण हेतु दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के प्रभावी पर्यवेक्षण के परिणाम स्वरूप तथा आईजीआरएस शाखा में नियुक्त कर्मियों के त्वरित कार्यवाही कराने के परिणाम स्वरूप आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में जनपद विगत 04 माह से प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है।
इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मंगलवार, 9 दिसंबर को आईजीआरएस शाखा में नियुक्त प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस सेल चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, क0 आपरेटर लक्ष्मीशंकर यादव व आरक्षी दुर्गेश प्रजापति, अनुज विश्वकर्मा, सौरभ कुमार, म0 आरक्षी रश्मि सिंह व आरक्षी चन्द्रप्रकाश महतो को उत्साह वर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर किया।
रिपोर्ट = भोलानाथ यादव











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180