अनिल राजभर ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं उनका जो संकल्प है कि हर हाथ को काम मिले और जो हमारे युवा साथी है उनके सपनों को साकार किया जाए तो उनके संकल्प को पूरा करने के लिए आज यहां दूसरा काफी सांसद रोजगार कुंभ मेला का आयोजन हो रहा है और मुझे प्रसन्नता है कि 2293 आरती कंपनियों के अलावा 14 अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इस कार्यक्रम में प्रतिभा कर रही है

और 27000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य के साथ यह कार्यक्रम हो रहा है नौजवानों को अवसर मिलेगा उनको मौका मिलेगा अच्छी कंपनियां है और नौजवान भी बड़ी संख्या से जुड़ रहे हैं उत्तर प्रदेश पूर्वांचल एवं पश्चिम विहार से भी नौजवान इस कार्यक्रम में प्रतिभा कर रहे हैं हमारे युवा साथियों के लिए एक अच्छा अवसर है और हमारे माननीय प्रधानमंत्री प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार एक अच्छा मौका बनाया है।











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180