चन्दौली डीडीयू नगर
दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सपा छोड़ एमआईएम का दामन थामाऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक रविवार को संपन्न हुई। यह बैठक जिला अध्यक्ष डॉ. अलाउद्दीन कादरी के पचपेड़वा स्थित आवास पर आयोजित की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन विस्तार, आगामी चुनावी रणनीति और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना था।
बैठक में महिला जिला अध्यक्ष सबा खान, जिला मीडिया प्रभारी इमरान अहमद, यूथ जिला अध्यक्ष मोहिउद्दीन और लीगल जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुल्तान अहमद सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संगठन को मजबूत करने के प्रयासों के तहत, आज़ाद अंसारी को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी दौरान नसीम खान ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बैठक में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम भी सामने आया, जब दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी छोड़कर एमआईएम में शामिल होने का निर्णय लिया। पार्टी पदाधिकारियों ने नए सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें संगठन की नीतियों से अवगत कराते हुए जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष डॉ. अलाउद्दीन कादरी ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में संगठन और भी सक्रिय भूमिका में कार्य करेगा।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 203
Users This Year : 11495
Total Users : 11496
Views Today : 295
Total views : 24415