लखनऊ
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) के प्रदेश कार्यालय, वृंदावन योजना सेक्टर-6 (पीजीआई क्षेत्र) में रविवार को लखनऊ जिला इकाई लखनऊ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई परिषद के मुखिया ने कहा विगत वर्षों की भांति इस बार भी राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी माह में किया जाएगा जिसमें दिल्ली सहित लखनऊ की नामी ग्रामी हस्तियां राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करेगी
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा जिसकी आई कार्ड रिन्यूअल नहीं हुए हैं वह तत्काल रिन्यूअल दिसंबर भर में करा लें बिना आई कार्ड के कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे पत्रकार की सुरक्षा एवं संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा
बैठक में परिषद की वर्तमान गतिविधियों, पत्रकार सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, फील्ड में कार्य कर रहे पत्रकारों की समस्याओं तथा जिले में संगठन को मजबूत बनाने के लिए विस्तृत विमर्श किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि—
“पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं, लेकिन आज जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकार अनेक जोखिमों और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। परिषद का उद्देश्य इन्हें सुरक्षा, सम्मान और सहयोग प्रदान करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा ही संगठन की प्राथमिकता है संगठन हर जिले में मजबूती से सक्रिय रहेगा।”
उन्होंने जिला स्तर पर पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, कानूनी सहायता शिविर और जागरूकता अभियानों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।दुर्गेश सिंह ‘दीपु’ को प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश का दायित्व दिया गया जिले के संगठन में महासचिव राजू मोहन पांडे संगठन मंत्री श्यामलाल गौतम आईटी सेल में आशीष पाल उपाध्यक्ष पद पर भारत भूषण की नई नियुक्ति की गई।
संगठन विस्तार के क्रम में परिषद द्वारा दुर्गेश सिंह ‘दीपु’ को उत्तर प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति की घोषणा पर उपस्थित सदस्यों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि दीपु पत्रकारों के हितों के लिए लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और संगठन को प्रदेश में नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।
पत्रकारों ने रखी अपनी समस्याएँ
परिषद के मुखिया देवेंद्र मिश्रा ने पत्रकारों की समस्याओं को तुरंत संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से अवगत कराते हुए कार्यवाही करने के लिए कहा बैठक के दौरान कई पत्रकारों ने फील्ड में आने वाली चुनौतियों जैसे—थानों में सहयोग की कमी, समाचार संकलन के दौरान उत्पीड़न, पहचान पत्र सत्यापन, ग्रामीण क्षेत्रों में असुरक्षा आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। परिषद ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए आने वाले दिनों में प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, जिला प्रभारी रघुनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष पार्थ कुमार, मुकेश द्विवेदी, गौरव शुक्ला, दिव्यांशु त्रिपाठी, अवनीश पांडे, पुष्प राज सिंह, शिवा मिश्रा,रोहित दीक्षित, विनीत मिश्रा सहित लखनऊ जनपद के अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि पत्रकार हितों और सुरक्षा के लिए परिषद प्रदेशभर में सक्रिय अभियान चलाएगी तथा संगठन को गांव-तहसील स्तर तक विस्तार दिया जाएगा।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118